भोपाल। केंद्रीय मंत्री अमित शाह कल भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। जिसे लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने अमित शाह के दौरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं का बार बार आना ये बताता है कि उनको अपने खुद के मध्य प्रदेश के नेताओं पर विश्वास नहीं है। जिसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ अमित शाह और नरेंद्र मोदी जैसे मार्गदर्शक हैं। वहीं दौरे को लेकर कल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर यातायात पुलिस ने प्लान जारी किया।

MP की सियासतः गृहमंत्री नरोत्तम के निवास पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, निकाले जा रहे कई सियासी मायने

अब्बास हफीज ने अमित शाह के दौरे पर कसा तंज

कांग्रेस प्रवक्ता और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज कहा कि अमित शाह का बार बार आना, बीजेपी के नेताओं का बार बार आना ये बताता है कि बीजेपी को अपने खुद के मध्य प्रदेश के नेताओं पर विश्वास नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास तो पहले ही खो चुके थे। कितनी ही बात अमित शाह जाएं, मोदी जी जाएं, उन्हें जाना मणिपुर चाहिए पर ग्रह मंत्री मध्य प्रदेश आ रहे है। चुनाव जीतना असंभव है।

MP में ऑगस्टिन इंग्लिश मीडियम स्कूल में बैड टच पर बवाल: ABVP ने किया विरोध प्रदर्शन, प्राचार्य ने आरोपी शिक्षक को किया निलंबित

बीजेपी ने दिया कांग्रेस को जवाब

बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर आप 2018 के पहले चुनाव की स्थिति देखेंगे। तो आप जानेंगे की यह भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति का भाग है। इसके आगे उन्होंने कहा कि हमारा स्वभाव है कि हमारे साथ अमित शाह और नरेंद्र मोदी जैसे मार्गदर्शक हैं। एक व्यापक चुनावी अनुभव उनको है। चुनाव का समय है और हमें उनसे मार्गदर्शन मिलेगा। हमारा लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास। इस पर हम लोग को काम करना है।

संदिग्ध हालात में छत से गिरी नर्सिंग छात्रा: अस्पताल में कराया गया भर्ती, सामने आई ये वजह

लौह पुरुष गृहमंत्री राजा भोज की नगरी पधार रहे- नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि आधुनिक भारत के लौह पुरुष गृहमंत्री राजा भोज की नगरी पधार रहे हैं। उनका भोपाल में वंदन अभिनंदन स्वागत है। उन्होंने बीजेपी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाया हैं। हमारे प्रेरणा स्रोत हैं।

बीच सड़क ग्रामीणों ने रोकी बीजेपी विधायक की गाड़ी: सुनाई खरी-खोटी, विकास पर्व मनाने पहुंची थीं गांव, वापस लौटी उल्टे पांव, जानें क्या है पूरा मामला 

नरोत्तम मिश्रा मिनिस्टर इन वेटिंग

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को एयरपोर्ट मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है। अमित शाह 26 और 27 जुलाई को भोपाल दौरे पर रहे है। कल देर शाम अमित भोपाल पहुचेंगे और एयरपोर्ट से सीधा बीजेपी कार्यालय जा कर भाजपा के दिग्गजों से चर्चा करेंगे।

MP में बड़ा हादसाः नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, एक की मौत, एक की तलाश जारी

ट्रैफिक व्यवस्था पर जारी किया यातायात प्लान

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था पर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। कल शाम 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक भोपाल के कई इलाकों में ट्राफिक व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी ऑफिस और बीजेपी ऑफिस से लेकर होटल ताज तक भोपाल पुलिस ने कई रास्तों पर बेरिकेटिंग की है। इसके साथ ही वीआईपी रोड, राजभवन, न्यू मार्केट, एमपी नगर और 7 नंबर बस स्टॉप पर भी ट्रैफिक डाइबर्ड किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus