कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के स्कूल में छात्राओं के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। सेंट ऑगस्टिन इंग्लिश मीडियम स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने स्कूल के शिक्षकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत के आधार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन किया। प्राचार्य ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

शिवराज सरकार ने मानी पंचायत कर्मियों की मांगें: मानदेय वृद्धि का आदेश जारी, चुनावी साल में बड़ा फैसला

जबलपुर के सेंट ऑगस्टिन इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्राओं ने स्कूल के शिक्षकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्राओं की शिकायत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया स्केल के टीचर के खिलाफ आंदोलन किया। प्रदर्शन के दौरान आखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। वहीं उग्र होते हुए छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया।

हनुमान जी की प्रतिमा को लात मारने का मामला: हिंदूवादी संगठन ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, पढ़ा हनुमान चालीसा का पाठ, मुस्लिम युवकों के घर पर बुलडोजर NSA कार्रवाई की मांग 

वहीं मामले को लेकर पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद आखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने यह आंदोलन खत्म किया। आखिल विद्यार्थी परिषद एक सदस्य ने बताया कि, हमारे पास स्कूल के 10th, 11th और 12 क्लास की छात्रों के द्वारा सूचना आई थी कि, यह के कुछ शिक्षक उनके साथ छेड़खानी कर रहे थे। उन्हे बैड टच कर रहे थे।

रेलवे के भ्रष्ट अफसर 28 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर: 50 हजार रिश्वत लेते डिप्टी चीफ इंजीनियर सहित 3 अधिकारी हुए थे गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि, छेड़खानी का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हुआ है। जिसको लेकर आज स्कूल में उन शिक्षकों को सस्पेंड करने की मांग लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। आगे बताया कि स्कूल के फादर ने पुलिस को बुलाकर हम पर लाठी चार्ज किया।

वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, एबीवीपी के कुछ सदस्य ने बिना किसी की इजाजत के स्कूल में घुस कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि इन छात्रों ने शिक्षकों के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था उन्हें स्कूल ने प्रिंसिपल ने सस्पेंड कर दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus