राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून का सिलसिला जारी है। लंबे समय के ब्रेक के बाद पिछले 15 दिनों से लगातार बारिश होने से तापमान गिरा हैं। राजधानी भोपाल में आज झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं सीजन में पहली बार भदभदा डेम के गेट खोले गए है।

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में मौजूद है। प्रदेश से होकर बंगाल की खाड़ी तक मानसून ट्रफ जा रही है। जिसके चलते जबलपुर, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग में बारिश हो सकती है। राजधानी में झमाझम बारिश होने की संभावना है।

भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन मकान की छत: एक मजदूर की मौत, एक अन्य को मलबे से बाहर निकाला, अस्पताल में भर्ती

वहीं प्रदेश के छह जिलों में अब भी सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। सीधी, रीवा, सतना, दमोह, अशोकनगर और गुना में 23 से लेकर 37 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है।

भदभदा डेम के गेट खुले

प्रदेश में इस साल मानसून सीजन में पहली बार भदभदा डेम के गोट खोले गए है। शनिवार की सुबह भदभदा डेम के 2 गेट खोले गए हैं। बड़े तालाब का एफटीएल लेवल पूरा होने पर गेट को खोला गया।

सिंधिया समर्थक की घर वापसी: आज ये दो नेता कांग्रेस में होंगे शामिल, कमलनाथ की मौजूदगी में लेंगे सदस्यता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus