शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां गर्ल्स हॉस्टल में केयरटेकर का काम देने का झांसा देकर एक युवती को पुणे से भोपाल बुलाकर उसे बंधक बनाया और उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया। वहीं जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने कैंची से हत्या करने की कोशिश की। इसी दौरान मौका देख पीड़िता वहां से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

दरअसल, पूरा मामला अवधपुरी थाना इलाके का है। जहां एक युवती को चार दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ गंदा काम किया। वहीं बुधवार रात को दुष्कर्म का विरोध करने पर युवक हत्या करने के इरादे से कैंची लेकर आया, तभी हिम्मत जुटाकर युवती किसी तरह से वहां से भाग गई। जब कालोनी के लोगों ने शोर सुना तो वो अपने घरों से बाहर निकले और युवती को अभिरक्षा में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गुफा मंदिर में बनेगा Gufa Lok: CM शिवराज ने संत भवन का भूमिपूजन सहित इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास, कहा- 35 करोड़ की लागत से बनेगा संत निवास

अवधपुरी थाना पुलिस के अनुसार, बुधवार रात बंधक बनाकर रखी गई युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि साल 2022 में उसका परिचय बरखेड़ा पठानी में रहने वाली एक महिला से हुआ था। महिला के माध्यम से दिसंबर 2022 में उसका परिचय अवधपुरी क्षेत्र में रहने वाले हितेश तिवारी से हुआ। युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि वह परिचित अपनी रिश्ते की दीदी के पास पुणे में रह रही थी। 21 सितंबर को हितेश ने उसे मैसज कर बताया कि वह भोपाल में गर्ल्स होस्टल खोल रहा है। उसकी देखरेख के लिए महिला की जरूरत है।

नहीं माने बिजली कर्मचारी…एस्मा लागू होने के बाद भी हड़ताल पर गए, एमपी में बन सकती है ब्लैकआउट की स्थिति

नौकरी की जरूरत के कारण भोपाल आने के लिए वे तैयार हो गई। रतलाम से अपनी कार से साथ लेकर आने का बोलकर हितेश ने उसका टिकट पुणे से इंदौर तक का ट्रेन में कराया था। इसके बाद हितेश ने उसे रतलाम स्टेशन पर उतरने को कहा। जिसके बाद 29 सितंबर को हितेश उसे वहां से अपनी कार से लेकर शाम साढ़े 5 बजे अवधपुरी क्षेत्र स्थित अपने घर ले आया। जहां उसके इस वारदार को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus