राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक (Mahakal Lok) की तर्ज पर गुफा मंदिर (Gufa Mandir) में गुफा लोक (Gufa Lok) बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 35 करोड़ की लागत से संत निवास बनेगा। भौतिकता में हिंदुत्व की दिग्दर्शन कराएगा। हिंदुत्व में विश्व कल्याण की भावना है। वसुदेव कुटुंबकम हिंदुत्व है, सबका कल्याण हो ये हिंदुत्व है।

शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह भोपाल के गुफा मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने संत भवन के भूमिपूजन सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गुफा मंदिर में महाकाल लोक की तर्ज पर गुफा लोक बनाया जाएगा। इसके साथ ही 35 करोड़ की लागत से संत निवास बनेगा।

एमपी मिशन 2023: कमलनाथ के गढ़ को भेदने की तैयारी में भाजपा, जिला बनाने के बाद पांढुर्ना जाएंगे सीएम शिवराज

इन कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन

  • संत भवन का भूमिपूजन
  • भोपाल विकास प्राधिकरण की 6 योजनाओं (556.1 करोड़ की योजना) का भूमिपूजन
  • मिसरोद बर्रई बगली सड़क
  • रक्षा विहार चरण-3 नगर विकास योजना
  • एयरोसिटी चरण-2, नगर विकास योजना
  • एयरोसिटी चरण-1 में 43 एम.आई.जी. 61 एल.आई.जी. डुपलेक्स भवन तथा 96
  • मल्टी यूनिट प्रकोष्ठों के निर्माण कार्य
  • सीएम राईज स्कूल परियोजना के तहत शा.हा. सेकेण्डरी स्कूल बर्रई, जिला भोपाल भवन निर्माण
  • सीएम राईज स्कूल परियोजना के सरदार वल्लभ पटेल शा.उ. माध्यमिक विद्यालय

नहीं माने बिजली कर्मचारी…एस्मा लागू होने के बाद भी हड़ताल पर गए, एमपी में बन सकती है ब्लैकआउट की स्थिति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus