उमेश यादव, बीना (सागर)। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में सरपंच की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बीना-भानगढ़ थाना क्षेत्र के भानगढ़ रोड पर गुरुवार की शाम कार से पीछा कर रहे आरोपियों ने बाइक सवार देवल पंचायत के सरपंच लाखन सिंह यादव को पीछे से टक्कर मारी और घसीटते हुए ले गए थे। जिससे सरपंच लाखन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने कार सवार आरोपियों पर मामला दर्ज किया था। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी बीना विधायक निर्मला सप्रे के करीबी बताए जा रहे हैं।
उज्जैन में ब्रिज से नदी में गिरी कार, मौके पर SP समेत पुलिस की टीम मौजूद, ड्रोन और मेटल डिटेक्टर से तलाश जारी
घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार की शाम को बीना से बाइक से गांव जाते समय देवल पंचायत के सरपंच लखन यादव को कार सवार आरोपी सुरेंद्र यादव और शोभरण यादव जो पीछा कर रहे थे। आरोपियों ने भानगढ़ रोड पर तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मारी और बाइक सवार सरपंच को घसीटते हुए ले गए जिससे सरपंच की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने फरियादी प्रमोद यादव की शिकायत पर आरोपी सुरेंद्र यादव एवं शोवरण यादव पर हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया था।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोवरन यादव और सुरेंद्र यादव बीजेपी के सदस्य हैं और बीना विधायक निर्मला सप्रे के करीबी बताए जा रहे हैं। चर्चा है कि देवल ग्राम पंचायत में गौशाला स्वीकृत हुई थी। जिसकी जमीन के कब्जे को लेकर सरपंच लाखन और आरोपियों के बीच विवाद चल रहा था।
MP का एक और ‘मछली’ बना अतीक! तालाबों पर कब्जा कर फर्जी समिति बनाकर मत्स्य पालन का कारोबार, प्रियंक कानूनगो ने अधिकारियों को दी चेतावनी
चर्चा यह भी है कि गौशाला की स्वीकृति में बीना विधायक की भूमिका थी। लिहाजा इस हत्या के बाद बीना विधायक निर्मला सप्रे की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के संबंध में बीना पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें