राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP BJP President List: मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए अध्यक्ष का नाम फाइनल हो गया है। खबरों की मानें तो बैतूल से बीजेपी विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम लगभग तय है, सिर्फ मुहर लगना बाकी है। हेमंत को अध्यक्ष बनाने के पीछे कई तरह के समीकरण है, जिसका भारतीय जनता पार्टी ध्यान रख रही है। आइए एक नजर डालते है मध्य प्रदेश के अब तक के भाजपा प्रदेश अध्यक्षों पर…

मध्य प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी पर अब तक मालवा क्षेत्र के 8 नेता, ग्वालियर-चंबल से 4 नेता पहुंचे। 45 सालों का इतिहास बताता है कि कुछ विरले अपवाद छोड़े दिए जाएं तो अध्यक्ष के नाम की घोषणा हुई। 90 के दशक की शुरुआत में पार्टी से तय लखीराम अग्रवाल के खिलाफ कैलाश जोशी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे थे। साल 2000 में विक्रम वर्मा और शिवराज सिंह चौहान के बीच चुनाव हुआ था। सबसे लंबा कार्यकाल विष्णु दत्त शर्मा (वीडी शर्मा) का रहा हैं।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: हेमंत खंडेलवाल ही होंगे बीजेपी के नए बॉस, नाम पर बनी सहमति

अध्यक्षजिलाक्षेत्रमाह
सुंदरलाल पटवानीमचमालवा36 महीने
कैलाश जोशीदेवास मालवा16 महीने
शिवप्रसाद चैनपुरियाजबलपुरमहाकौशल9 महीने
सुंदरलाल पटवानीमचमालवा50 महीने
लखीराम अग्रवालरायगढ़छत्तीसगढ़
लक्ष्मीनारायण पांडेरतलाममालवा41 महीने
नंदकुमार सायरायगढ़छत्तीसगढ़
विक्रम वर्माधारमालवा26 महीने
कैलाश जोशीदेवास मालवा32 महीने
शिवराज सिंह चौहानविदिशामध्य9 महीने
सत्यनारायण जटियाउज्जैनमालवा9 महीने
नरेंद्र सिंह तोमरग्वालियरग्वालियर चंबल42 महीने
प्रभात झाग्वालियरग्वालियर चंबल20 महीने
नरेंद्र सिंह तोमरग्वालियरग्वालियर चंबल20 महीने
नंद कुमार सिंह चौहानखंडवामालवा17 महीने
नंद कुमार सिंह चौहानखंडवामालवा28 महीने
राकेश सिंहजबलपुरमहाकौशल21 महीने
वीडी शर्मामुरैनाग्वालियर चंबल 63 महीने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H