शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा ( Madhya Pradesh BJP) ने 24 और 25 फरवरी को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बैठक में प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद और विधायकों को बुलाया गया है। बैठक में विधानसभा चुनाव -2023 ( assembly election 2023) को लेकर रणनिति तैयार की जाएगी। इस दौरान बूथ विस्तारक योजना (booth vistaarak yojana) और समर्पण नीति (samarpan neeti) पर भी चर्चा होगी।

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, भारत रत्न लता मंगेशकर के इंदौर स्थित घर को राजकीय संग्रहालय में बदलने की मांग की 

सीएम शिवराज सिंह चौहान( CM Shivraj Singh Chouhan), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ( BJP state president VD Sharma), प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश बैठक में शामिल होने वाले मंत्री, विधायकों और सांसदों की क्लास लेंगे। 

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस MLA हुए सिंधिया के मुरीद: मंच से ज्योतिरादित्य की तरीफ में बांधे पुल, कहा- श्रीमंत सिंधिया के प्रयास से ग्वालियर एक बार फिर अव्वल आएगा 

इसके अलावे बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( Union Minister Narendra Singh Tomar), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया( Union Minister Jyotiraditya Scindia), केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ( Union Minister Faggan Singh Kulaste), प्रह्लाद पटेल, वीरेंद्र खटीक भी शामिल होंगे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus