सुधीर दंड़ोतिया,भोपाल। छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी को विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) से पहले बड़ा झटका लग सकता है. बीजेपी के दिग्गज नेता दीपक जोशी (BJP leader Deepak Joshi) कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं से दीपक जोशी की बातचीत हुई है. हालांकि दीपक जोशी का कहना है कि पिता की विरासत के लिए कुछ भी कर सकता हूँ. दीपक जोशी तीन बार विधायक रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे हैं. दीपक जोशी 6 मई को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस नेता मुकेश नायक के साथ दीपक जोशी की मुलाकात की तस्वीर

भाजपा के नाराज नेताओं को लेकर बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेई का कहना है कि कांग्रेस में कांग्रेसी वैसे ही परेशान हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सत्ता की लड़ाई नहीं बच्चों की लड़ाई लड़ रहे हैं. घर में मनमुटाव हो जाए, तो कांग्रेसियों को दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा नहीं है. छत्तीसगढ़ में नंदकुमार साय की भी घर वापसी होगी.

नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल, MP में गरमाई सियासत: कमलनाथ बोले- यह सब तो ट्रेलर है, मंत्री राम खेलावन ने कहा- ये शीर्ष नेतृत्व का मामला

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय (Tribal leader Nandkumar Sai) ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता ले ली. नंदकुमार साय 3 बार सांसद, 2 बार राज्यसभा सांसद और 3 बार बीजेपी से विधायक रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, प्रेम साय सिंह टेकाम समेत तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद थे.

BREAKING : नंदकुमार साय कांग्रेस में हुए शामिल, एक दिन पहले भाजपा से दिया था इस्तीफा

कांग्रेस में शामिल होने के बाद नंदकुमार साय (Tribal leader Nandkumar Sai) ने कहा कि मेरे जीवन का सबसे कठिन निर्णय रहा है. मैं शुरुआती दौर से भाजपा का सदस्य रहा हूँ, जनसंघ से जुड़ा रहा हूँ. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ काम किया हुआ. स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया हुआ. मैं संस्कृत और साहित्य का विद्यार्थी रहा हूँ. मैं अटल और राजमाता विजयाराजे सिंधिया, लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज को फॉलो करता रहा हूँ, लेकिन आज भाजपा वैसी पार्टी नहीं, जैसी थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus