भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की भोपाल के मिंटो हॉल में सुबह 10.30 बजे से बैठक होगी. इस बैठक में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी होगी. प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत जानकारी देंगे. प्रदेश में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर सह-संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा संबोधित करेंगे. बैठक के द्वितीय सत्र में राजनैतिक प्रस्ताव प्रस्तुत होगा.
इसके साथ ही टीकाकरण की उपलब्धियों को लेकर टीकाकरण धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस का प्रस्ताव प्रस्तुत होगा. 26 नवंबर को होने वाले संविधान दिवस की चर्चा बैठक में होगी. वहीं कृषि और किसान कल्याण पर भी चर्चा होगी. 2 साल बाद एक्चुअल बैठक हो रही है. पंचायत से लेकर नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का रोडमैप तैयार होगा. संगठन के साथ विधायकों की जिम्मेदारियां तय होंगी.
बैठक में मिशन 2023 मास्टर प्लान की झलक दिखेगी. सबका साथ सबका विकास फॉर्मूले पर मास्टर प्लान बनेगा. वोटबैंक को साधने के लिए कार्यक्रम तय होंगे. सत्ता-संगठन के संयुक्त कार्यक्रम है. बीजेपी अनुसूचित जाति, जनजातीय, ओबीसी के साथ सवर्णों को साधने की कोशिश करेगी. आदिवासी और दलित वर्ग पर भी अधिक फोकस रहेगा.
इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता मौजूद रहेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक