मोसिम तड़वी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले (Burhanpur) में इंदौर लोकायुक्त की टीम (Indore Lokayukta) ने बड़ी कार्रवाई की है. इंजीनियर बाबू ने 3 हजार रुपये में अपना ईमान बेच दिया. मनरेगा के उपयंत्री किशोर तायड़े को 3 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक उपयंत्री किशोर तायड़े (Deputy Engineer Kishore Tayde) ने मनरेगा योजना की मस्टर रोल मजदूरों के नाम और राशि चढ़ाने के एवज में तीन हजार की रिश्वत की मांग की थी. फरियादी भीमनाथ एस इंगले ने इंदौर लोकायुक्त (Indore Lokayukta) से इसकी शिकायत की.

मध्य प्रदेश में फिर बड़ा हादसा: इंदौर में निगम के काम के दौरान 3 मजदूर गड्ढे में गिरे, एक की मौत, सिर धड़ से हुआ अलग

जिसके बाद शिकायत को सही पाते हुए लोकायुक्त की टीम ने जनपद कार्यालय बुरहानपुर में रिश्वत लेते हुए उपयंत्री किशोर तायड़े को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में इंदौर लोकायुक्त टीम के टीआई राजेश ओहरिया, सुनील उइके, प्रधान आरक्षक पवन पटोरिया, विजय सेलार शामिल रहे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus