भोपाल। मध्यप्रदेश के कोरोना काल के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे. अब दर्ज किए गए केस वापस लिए जाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है. कोरोना की पाबंदियों की उल्लंघन वाले केस को एमपी सरकार वापस लेगी. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मध्य प्रदेश में कोविड-19 के समय लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर साधारण धाराओं में लगाए गए सारे केस वापस लेने का सरकार ने फैसला किया है.

वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने की गृहमंत्री से मुलाकात

डिंडोरी में कांग्रेस से निष्कासित जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने फिर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की है. वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने खुद की जान को खतरा बताया था. गृहमंत्री से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी. अब मुलाकात कर धन्यवाद दिया है.

सियासतः बर्खास्त आनंद राय बीआरएस में शामिल, तेलंगाना सीएम केसीआर ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

राष्ट्रीय एजेंसी हमसे संपर्क करेगी, तो हम पूरा सहयोग करेंगे

दमोह के गंगा जमुना स्कूल मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर राष्ट्रीय एजेंसी हमसे संपर्क करेगी, तो हम पूरा सहयोग करेंगे. आमतौर पर टेरर फंडिंग और इस तरह के मामले की जांच राष्ट्रीय एजेंसी करती है. फिलहाल राष्ट्रीय एजेंसी ने कोई संपर्क नहीं किया है.

मुस्लिम IAS अफसर की मुसलमानों को सलाह: गौरक्षक बनें, इस्लाम में धर्म परिवर्तन न कराएं, शाकाहारी बनें, ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus