कुमार इंदर,जबलपुर। कहा जाता है की, इंसान को पुत्र रत्न की प्राप्ति भाग्य से और बेटियां सौभाग्य से मिलती हैं। मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी एक ऐसा ही सौभाग्यशाली परिवार है। जिनके घर बेटी के जन्म से जश्न का माहौल है। घर में लक्ष्मी के आने पर अस्पताल से घर तक रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया।

जबलपुर के भूकंप कॉलोनी में रहने वाला पाराशर परिवार के घर जब बेटी ने जन्म लिया तो मानो पूरे परिवार की मनचाही मुराद पूरी हो गई हो। घर में लक्ष्मी के आने पर अस्पताल से घर तक सड़क पर रेड कारपेट बिछाया गया। बेटी के स्वागत में नोटों की बारिश की गई। इतना ही नहीं गाजे बाजे के साथ लाडली का गृह प्रवेश भी कराया गया।

बीच नदी में फंसी एम्बुलेंस: 3 साल पहले बहा पुल अब तक नहीं बना, जान जोखिम में डालकर पुल पार करते हैं स्कूली छात्र-छात्राएं

समाज में लड़कों की चाह रखने वालों की सोच में परिवर्तन आए इसके लिए ये परिवार सदैव प्रयासरत दिखता हैं। कुछ समय पहले भी परिवार में बिटिया का जन्म होने पर इसी तरह का जश्न और स्वागत सत्कार हुआ था।

बता दें कि 1 सितंबर को निजी अस्पताल में जन्मी लाडो का परिवार ने नामकरण भी कर दिया है। नवजात शिशु का नाम आनवी पाराशर रखा गया है। आतिशबाजी के साथ फूल मालाओं से बेटी का स्वागत किया गया। इस आयोजन से पाराशर परिवार सहित पूरी कालोनी में उत्साह का वातावरण है।

VIDEO: सरपंच को गधे पर बैठाकर गांव में घुमाया, जानें क्या है पूरा मामला ?

वहीं परिवार का कहना है कि बिटिया की जन्म पर इस तरह का जश्न बनाने का उद्देश्य सिर्फ यह है कि बेटे बेटियों के बीच में फर्क करना बंद हो जाए। यही वजह है कि परिवार में जब भी बिटिया का जन्म होता है इसी तरह के उल्लास के साथ उसका स्वागत किया जाता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus