इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों बेहद सख्त और कड़े तेवर में दिखाई दे रहे हैं. वे लगातार राज्य में अशांति, अराजकता, दशहत और हिंसा फैलाने वालों को चेतावनी दे रहे हैं. बीते दिनों जहाँ उन्होंने गुंडें-बदमाशों को नसीहत देते हुए सुधर जाने की बात कही थी, तो वहीं आज उन्होंने एक बार फिर मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी उनकी है. समाज में शांति कायम रखना सरकार की जवाबदेही में है. ऐसे में मैं बता देना चाहता हूँ कि जो समाज के दुश्मन हैं, उनका सबसे बड़ा दुश्मन मैं हूँ.
शिवराज सिंह चौहान यह बातें इंदौर के निरंजनपुर में #PMSVANidhi योजना के हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जनता ही मेरी भगवान है, मैं आपके सामने हजार बार घुटने टेक कर आपको प्रणाम करूंगा, लेकिन मध्यप्रदेश में गुंडों, माफियाओं और बदमाशों को ठिकाने लगाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. इंदौर को हिंदुस्तान का सबसे विकसित शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. विकास सर्वांगीण होगा। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित सारी बुनियादि व्यवस्थाएँ की जायेंगी.
बड़े-बड़े माफियाओं, गुंडों, बदमाशों के अवैध कब्जे को हटाकर उस भूमि पर गरीबों को बसा दिया जायेगा. मध्यप्रदेश के संसाधनों और खजाने पर गरीबों का पहला हक है. पढ़ाई, लिखाई, दवाई, रोजगार का इंतजाम सबके लिए हो जाये, हम इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोज़गार का इंतज़ाम सभी गरीबों का हो जाये, मेरा यही लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्यरत है.
ड्रग्स और नशे का व्यापार करने वाले समाज के दुश्मन हैं। ये मासूम बच्चों की जिंदगी को बर्बाद करने का पाप कर रहे हैं. मैं ऐसे माफियाओं से कहना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश छोड़ दो, नहीं तो मैं तुम्हें नहीं छोड़ूंगा. पूरी जिंदगी जेलों में बीतेगी। समाज के दुश्मनों का सबसे बड़ा दुश्मन मैं हूं. गरीब आदमी थोड़ी सी ज़मीन के लिए तड़प जाए और ये भूमाफिया बड़ी-बड़ी ज़मीनों पर कब्ज़ा करें। यह अब और नहीं चलेगा. मैं बेटियों की पूजा करता हूं और उनके पैरों को धोकर उस जल को अपने माथे पर लगाता हूं. बेटियों पर कुदृष्टि डालने और इनकी जिंदगी तबाह व बर्बाद करने वाले किसी कीमत पर नहीं बचेंगे.
बेटियों को बहला-फुसला या डरा-धमकाकर धर्मांतरण करवाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. ऐसे कुत्सित प्रयास करने वालों को आजीवन कारावास होगा. पत्थरबाजी करने वाले गुंडों को आजीवन कारावास की सज़ा मिले, इसके लिए कड़ा कानून बना रहा हूं. अगर कोई बदमाश सरकारी अथवा निजी संपत्ति को नुकसान पहुँचाएगा, उसकी संपत्ति को राजसात कर नीलाम कर नुकसान की भरपाई करूंगा. विकास के साथ-साथ जनता के कल्याण का काम ही मेरी जिंदगी का मकसद है। आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई, तो मेरी जिंदगी सफल हो जायेगी.