शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल की. इसी बीच केंद्रीय पर्यवेक्षकों के भोपाल से पहुंचने से एमपी में सीएम फेस का काउंटडाउन शुरु हो गया है. तीनों पर्यवेक्षक भोपाल स्टैंट हैंगर पहुंचे. तीनों पर्यवेक्षक स्टेट हैंगर से सीधे होटल जाएंगे. होटल से सीधे दोपहर 1 बजे बीजेपी कार्यालय बैठक लेने पहुंचेंगे.

BJP CM Face: मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान, कहा- ये होंगे हमारे 5 साल के सीएम

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर, OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण, और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा भोपाल पहुंच चुकी हैं. तीनों पर्यवेक्षक बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. पर्यवेक्षक स्टेट हैंगर से बीजेपी की कार्यालय के लिए रवाना हुए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक ही गाड़ी में चर्चा करते हुए रवाना हुए.

इधर, सीएम पद की रेस में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिमनी से नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह तोमर भी बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं. इसके अलावा भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायकों के पहुंचने का भी सिलसिला शुरू हो गया है. शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक हो गी. बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.

Read more- MP का ‘किंग’ कौन ? 19 साल बाद पहली बार CM के लिए आएंगे पर्यवेक्षक, 2003 से अब तक तीसरी बार बनी ये स्थिति