शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव कल राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। वे जयपुर में ‘पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना’ के त्रिपक्षीय अनुबंध कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। इस परियोजना से मालवा और चंबल क्षेत्र के 6 लाख 13 हजार 520 हैकटेयर भूमि सिंचित होगी।

कल एमपी के मुखिया डॉ मोहन यादव राजस्थान जाएंगे। जहां वे ‘पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना’ के त्रिपक्षीय अनुबंध कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा। इस परियोजना से मध्य प्रदेश की 40 लाख आबादी को पेयजल मिलेगा। 60 साल पुरानी चंबल दाईं मुख्य नहर एवं वितरण तंत्र प्रणाली के आधुनिकरण होने से भिंड मुरैना और शिवपुरी के किसानों को भी फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: International Forest Fair: राज्यपाल मंगूभाई और CM डॉ मोहन करेंगे अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ, 23 दिसंबर तक लगेगा मेला

मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, उज्जैन, सीहोर, मंदसौर, इंदौर, धार, आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़ जिलों के 3217 गांव को फायदा होगा। पार्वती काली सिंध लिंक परियोजना की अनुमानित लागत 72 हजार करोड़ है। मध्य प्रदेश 35 हजार करोड़ और राजस्थान 37 हजार करोड़ का व्यय करेगा। केंद्र की इस योजना की कुल लागत का 90% केंद्र और 10% राज्यों का अंश होगा। इस परियोजना के अंतर्गत 21 बांध और बैराज का निर्माण होगा।

ये भी पढ़ें: मोहन के मंत्री ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज: कहा- आज का प्रदर्शन फ्लॉप शो, प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग पर कही ये बात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m