कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज 3 महीने बचे है। चुनाव को लेकर सीएम शिवराज लगातार दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल यानी 25 अगस्त को जबलपुर के दौरे पर जाएंगे। यहां सीएम शिवराज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ भी कल से चुनावी दौरा शुरू करेंगे।

छिंदवाड़ा में 314 करोड़ में बनेगा ‘हनुमान लोक’: दो चरणों में होगा तैयार, 3D इमेज से समझिए क्या-क्या होगी खासियत ?

सीएम शिवराज कल सबसे पहले पाटन पहुंचेंगे, जहां पर लाडली बहन योजना को लेकर हजारों बहनों को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जबलपुर शहर में जन दर्शन यात्रा भी निकालेंगे। सीएम की जनदर्शन यात्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र के शीतला माई से होते हुए घमापुर के बाद बाई का बगीचा, नया मोहल्ला, बड़ी ओमती होते हुए मालवी चौक पहुंचेगी।

इसके बाद सीएम शिवराज सिंह सीधे सभा स्थल यानी गोल बाजार पहुंचेंगे। जहां पर सीएम शिवराज सिंह हज़ारों लोगों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही सभा स्थल से ही शहर में अवैध कॉलोनी को वैध कर हज़ारों लोगों को तोहफा देंगे। सीएम शिवराज के दौरे से पहले कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।

पानी ढोने में गुजर जा रही उम्र! MP के इस गांव में बारह महीने रहता है पानी का संकट, नहीं पहुंची नल जल योजना

दूसरी ओर पीसीसी चीफ कमलनाथ के भी कल से चुनावी दौरे शुरू होंगे। कमलनाथ कल मुरैना के दौरे पर जाएंगे। मुरैना में कमलनाथ मंडल सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद अम्बाह विधानसभा को संबोधित करेंगे। कमलनाथ मुरैना में चुनावी तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। वहीं 1 सितंबर को कमलनाथ नीमच के दौरे पर रहेंगे। यहां जनसभा करने के साथ मंडलम सेक्टर की बैठक लेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus