इंद्रपाल सिंह, इटारसी (नर्मदापुरम)। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में मंगलवार को कांग्रेस नेता के अतिक्रमण किए गए अवैध पक्के मकान पर प्रशासन का जेसीबी चला है। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान एसडीएम से तीखी बहस भी हुई।

‘शिवराज मामा मेरी मदद करो, दहेज के लिए कब तक पिटती रहूंगी…’: मायके से 25 हजार रुपए नहीं लाने पर बेरहम पति ने तोड़ दिए हाथ-पैर

दरअसल, सोमवार को इटारसी तहसीलदार राजीव कहार ने कांग्रेस की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नीलम गांधी और उनके देवर कांग्रेस नेता मुकेश गांधी के अवैध पक्के अतिक्रमण तोड़ने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद आज यानी मंगलवार सुबह 11 बजे इटारसी के बाजार स्थित गांधी निवास पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी अपने दलबल के साथ अतिक्रमण तोड़ने पहुंचे। इस दौरान एसडीएम और कांग्रेस नेता मुकेश गांधी के बीच तीखी बहस भी हुई।

UP के कारोबारी का सोना हड़पने वाले SI और सिपाही लाइन अटैचः हाइवे पर चेकिंग के नाम पर 250 ग्राम सोना किया था जब्त, SDOP को मामले की जांच

इसके बाद नगरपालिका की जेसीबी की मदद से अवैध पक्के अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। प्रशासन की टीम द्वारा 6 मकानों के अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया। इस दौरान इटारसी अनुविभाग पुलिस के सभी थानों के टीआई समेत भारी मात्रा में पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus