कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। UP के कारोबारी का सोना हड़पने वाले SI और सिपाही को लाइन अटैच किया गया है। पुलिसकर्मियों ने हाइवे पर चेकिंग के नाम पर व्यापारी से 250 ग्राम सोना जब्त कर लिया था। कारोबारी ने इसकी शिकायत ग्वालियर SSP अमित सांघी (Gwalior SSP Amit Sanghi) से की थी। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने तीनों को लाइन अटैच किया है। वहीं मामले की जांच SDOP को सौंपी है।

Gazab Ho Gaya Video: जानिए कहां दबंगों ने दलित समाज के दो भाइयों का सिर मुंडवा दिया और कहां पुरानी रंजिश को लेकर बीच सड़क से लेकर अस्पताल में हुआ खूनी संघर्ष

दरअसल यूपी के कारोबारी सम्यक जैन ग्वालियर से सोना लेकर ललितपुर जा रहे थे। उसी दौरान टेकनपुर चौकी प्रभारी SI महेंद्र प्रजापति सिपाही रहीस गुर्जर के साथ हाइवे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे।

डकैत गुड्डा गुर्जर का सहयोगी रामबरन गुर्जर गिरफ्तारः पुलिस ने 10 हजार का इनाम रखा था, इस तरह पुलिस गिरफ्त में आया

इसी दौरान UP के कारोबारी से 250 ग्राम सोना जब्ती के नाम पर हड़प लिया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत ग्वालियर SSP अमित सांघी से की। शिकायत मिलने पर SSP अमित सांघी ने टेकनपुर चौकी प्रभारी SI महेंद्र प्रजापति और सिपाही रहीस गुर्जर लाइन अटैच कर दिया। वहीं पूरे मामले की जांच डबरा SDOP विवेक शर्मा को सौंपी है। जांच के बाद विभागीय कार्रवाई होगी।

पति-पत्नी एक्सचेंज पार्टीः नवविवाहिता पार्टी में नहीं हुई शामिल तो पति हर दिन जबरदस्ती करने लगा Unnatural Sex, 50 लाख दहेज के लिए किया प्रताड़ित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus