शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र के दौरान बलात्कार से चौंकाने वाले आंकड़े पेश हुए। जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रक्षाबंधन से पहले महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “प्रिय मोहन यादव जी, कल रक्षाबंधन का पर्व है। यह एक ऐसा अवसर है, जब भाई अपनी बहन की सुरक्षा का वचन देता है।लेकिन, भाई होने के नाते आप इस दायित्व में असफल होते दिख रहे हैं। आपके मुख्यमंत्री और गृह मंत्री रहते हुए, बहनों के साथ हत्या, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार और लापता होने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं।”

सीएम से कठोर कदम उठाने की मांग
नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा के आंकड़े पेश करते हुए लिखे, “विधानसभा के आँकड़ों के अनुसार प्रदेश में बलात्कार के मामलों में 33% की वृद्धि हुई। प्रतिदिन लगभग 20 महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है। प्रतिदिन औसतन 38 महिलाएँ लापता हो रही हैं। इन आँकड़ों से स्पष्ट है कि बहनें असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इस रक्षाबंधन पर आप प्रण लें कि बहनों की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाएंगे। दुराचार करने वाले अपराधी, चाहे वह भाजपा से जुड़ा हो या कोई और, उसे बख्शा नहीं जाएगा। यह बात केवल बोलने तक सीमित न रहे, बल्कि इसे करके दिखाएं।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें