भोपाल। मध्यप्रदेश का सियासी घमासान अंतिम चरण पर पहुंच गया है. 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट होगा. यही वजह है कि कमलनाथ सरकार के जयपुर में रखे गए सभी कांग्रेस विधायक पांचवे दिन रविवार को भोपाल वापस लौट आए है. एयरपोर्ट पर विधायकों ने कहा कि सदन में कमलनाथ का मैजिक चलेगा.

जयपुर से कांग्रेस के सभी विधायक प्लाइट से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से बस में सवार होकर सीएम हाउस के लिए रवाना हो गए हैं. आज शाम को मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. कांग्रेस के सभी विधायक 11 मार्च को बस से जयपुर भेजे गए थे.

बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है. सोमवार को कांग्रेस विधायकों को सीएम हाउस से ही विधानसभा ले जाया जाएगा. वहीं बीजेपी के करीब 20 विधायक बैंगलुरु में है जो अभी वापस नहीं लौटे है. बीजेपी के विधायकों ने वीडियो जारी कर कहा है कि जब तक केंद्रीय सुरक्षा नहीं दी जाएगी, तब तक वो वापस नहीं आएंगे.