शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी हुई। जिसमें वोट चोरी, गद्दी छोड़ो अभियान को लेकर रणनीति बनी। प्रदेश कांग्रेस ने आगामी तीन महीने की कार्ययोजना बनाई है। इसके लिए अलग अलग कमेटी बनाकर जिम्मेदारी दी जाएगी। कमेटी के जरिए अलग-अलग मुद्दे बनाकर सरकार को घेरा जाएगा।
एमपी कांग्रेस ने बुधवार को पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक बुलाई। जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक फूल सिंह बरैया समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
14 अगस्त को कैंडल मार्च
इस बैठक में पार्टी ने रणनीति बनाई है। इसके तहत अलग-अलग कमेटी बनाकर जिम्मेदारी दी जाएगी। कमेटी के जरिए अलग-अलग मुद्दे बनाकर सरकार को घेरा जाएगा। प्रदेश में वोट चोरी, गद्दी छोड़ो अभियान चलाया जाएगा। 14 अगस्त को रात 8 बजे कैंडल मार्च निकाला जाए। जिला और ब्लॉक स्तर पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
अगस्त में रैली, सितंबर-अक्टूबर में हस्ताक्षर अभियान
22 अगस्त से 7 सितंबर तक पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रैली निकाली जाएगी। बड़े शहर और राजधानी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रैली का नेतृत्व करेंगे। 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी घर-घर पहुंचकर लोगों को जोड़ने का प्रयास करेगी। हस्ताक्षर अभियान के लिए प्रपत्र जारी किया जाएगा। बुद्धिजीवी वर्ग, सामुदायिक नेता, स्थानीय प्रभावशाली नेता को हस्ताक्षर अभियान में भागीदारी बनाने के निर्देश दिए गए है।
जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर सिंगल लाइन प्रस्ताव पास
वहीं जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर पॉलिटिकल कमेटी में सिंगल लाइन का प्रस्ताव पास हुआ है। अब राहुल गांधी जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर फैसला करेंगे। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी जो भी फैसला लेंगे वो हमें स्वीकार होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें