नीलम राज शर्मा,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में टाइगर T-7 की मौत हो गई है. अकोला बफर क्षेत्र के बीट बांधी उत्तर में मृत अवस्था में मिला है. टाइगर के शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद के बाद वन विभाग ने अंतिम संस्कार कर दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है. हालांकि लगातार हो रही बाघों की मौत से कई सवाल भी उठने लगे हैं.

दरअसल पन्ना कोर परिक्षेत्र के अकोला बफर क्षेत्र के बीट बांधी उत्तर में नियमित गश्ती के दौरान बाघ टी-7 मृत (tiger t7 dead) पाया गया. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. तत्काल डाग स्क्वाड को मौके पर बुला कर सर्चिंग करवाई गई. मौके पर अवैध गतिविधि के कोई चिन्ह नहीं पाए गए. प्रथम दृष्ट्या बाघ की मौत आपसी द्वंद के कारण होना प्रतीत हुआ है.

VIDEO: बांधवगढ़ में बाघ ने मवेशी पर किया अटैक, लाइव तस्वारें पर्यटकों के कैमरे में कैद, इधर कुएं में गिरे तेंदुए का वन विभाग ने किया रेस्क्यू

क्योंकि मृत बाघ के शरीर में दांत गड़ने के कई निशान पाए गए. मृत बाघ का सम्पूर्ण शरीर मौके पर पाया गया. मृत बाघ की उम्र लगभग 14-15 वर्ष है. मृत बाघ का पोस्ट मार्टम वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने किया है और सैंपल एकत्रित किए गए. अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ का दाह संस्कार किया गया. Virology, Toxicology और Histopathology के लिए सैंपल भेजे जा रहे है. सैंपल की जांच रिपोर्ट के बाद और स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus