भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कांवरे एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह बालाघाट जिला मुख्यालय से अपने घर लांजी लौट रही थीं. दुर्घटना में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, बालाघाट जिला मुख्यालय से लांजी लौटते वक्त उनके फॉलो वाहन को एक ट्राले ने गोंदिया रोड पर जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना जोरदार था कि मौके पर ही दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. फिलहाल हादसे के पीछे नक्सली की करतूत माना जा रहा है.
इस हादसे में हिना कांवरे सुरक्षित हैं. हिना लांजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और वह अपने क्षेत्र जा रही थीं. गंभीर रूप से घायल सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.