दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। दीपावली अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व है, लेकिन आदिवासी जिले के कुछ गांव आज भी ऐसे हैं जिनका अंधकार दीपावली में भी समाप्त नहीं हो सका। बिजली के लिए ग्रामीणों ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंगती है। जिसकी वजह से इस बार भी दिवाली अंधेरे में ही मनानी पड़ेगी।
दरअसल, प्रदेश का आदिवासी जिला डिंडोरी में विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा बैगा बाहुल्य इलाकों में रहने वाले बैगा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इन गांवों में सिर्फ सूरज का उजाला होता है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार की दोपहर विद्युत विभाग का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की, इससे घबराकर अधिकारियों ने 15 दिन के अंदर सुधार कार्य करने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण अपने गांव वापस लौटे।
पूरा मामला डिंडोरी जिला के करंजिया और बजाग जनपद क्षेत्र के वनग्रामों का है। जहां 5 गांव, जिनमें ग्राम पंचायत चकमी के वोयरहा, कपोटी, चौरादादर के स्कूल टोला, ठाड़पथरा सहित अन्य गांव में बीते 1 साल से बिजली सप्लाई बंद है। इन गांवों में 80 प्रतिशत बैगा निवास करते है। बैगा ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से बिजली आपूर्ति के लिए गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों के कानों में जू तक नही रेंगी। वहीं कुछ ही दिनों में दीपावली का पर्व है और गांव में हाथियों का भी आतंक है। ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। जिसके चलते बड़ी संख्या में बैगा ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, कांग्रेस नेता रमेश राजपाल और जनपद सदस्य मधुवन सिंह मौजूद रहे।
वहीं बैगा ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन को देखकर विद्युत विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री एस आर अमदले ने 15 दिन के अंदर सभी गांवों में बिजली आपूर्ति करने का आश्वासन दिया है। साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक