दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में एक चरवाहे को उसकी ईमानदारी की सजा मिली है। चोरों ने उसके घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जहां चरवाहा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

इंदौर में डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्याः गुर्जर समाज के धर्मशाला को लेकर दो पक्षों में था विवाद, परिजनों ने शव थाने के सामने रखकर किया घेराव

दरअसल, पूरा मामला समनापुर थाना क्षेत्र का है। जहां धान से भरा एक ट्रक किकरझर घाट में पलट गया। इसका फायदा उठाकर कुछ लोग धान की बोरी चुराकर ले जाने लगे। जब चरवाहा मदन धुर्वे ने उन्हें रोका और धान ले जाने से मना किया तो इससे नाराज होकर कोको मटा निवासी अशोक कुमार, सुरेंद्र और पिंटू ने चरवाहे के घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पिंटू ने कुल्हाड़ी से चरवाहे मदन धुर्वे के पैर पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता को बचाने के लिए बेटा पहुंचा तो हमलावरों ने उसके हाथ पर भी कुल्हाड़ी से वार कर फरार हो गए।

MP में नगर पालिका की बड़ी लापरवाही VIDEO: लंपी वायरस से मृत गायों को नदी में फेंका, संक्रमण का फैला खतरा, 2 कर्मचारी को हटाया

वही पीड़ित के परिजन समेत ग्रामीणों ने समनापुर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह मरकाम के बंगले पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus