हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या (Youth murder by beating with sticks in Indore) कर दी गई है। पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के जमम्बूडी हप्सी का है। गांव में गुर्जर समाज (Gujjar Samaj) के धर्मशाला को लेकर दो पक्षों में विवाद था। सोमवार सुबह एक पक्ष कई लोगों के साथ मिलकर ने दूसरे पक्ष के युवक पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाई, बिग बॉस में भी आई थी नजर, 30 की उम्र में लगाया मौत को गले

वहीं हमले के दौरान परिवार वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद भी पुलिस तुरंत मौके पर नहीं पहुंची। इससे नाराज होकर परिजनों ने युवक के शव को थाने के सामने रखकर थाने का घेराव किया। पुलिस ने परिजनों को परिजनों को आरोपियों को गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई का भोरासा दिया। इसके बाद परिजन माने और थाने का घेराव खत्म किया।

दरअसल जमम्बूडी हप्सी गुर्जर बहुल क्षेत्र है। यहां समाज का धर्मशाला है। धर्मशाला चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह घनश्याम मौर्य पर आशीष, सुनील, रवि, अनिल कायत ने डंडों से हमला कर दिया। सभी मिलकर युवक को बुरी तरह पीटा। इससे घटनास्थल ही युवक की मौत हो गई। सभी आरोपी एक ही परिवार से है।

Sex Racket: पुलिस ने होटलों में छापा मारा तो 8 युवक-युवतियां तन की संतुष्टि में लगे हुए मिले, संचालकों समेत सभी गिरफ्तार

आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा

मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (Indore Police Commissioner Harinarayan Chari Mishraने कहा कि मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच टीम का गठन कर दिया गया है। सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्षः दो गुटों के बीच चली गोली-तलवारें, 6 गंभीर रूप से घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus