लखनऊ. देशभर में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में मिलाकर कुल 9800 वोट डालें जाएंगे. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय में भी सोमवार को वोटिंग हो रही है. जहां लगभग 1500 डेलिगेट प्रदेश मुख्यालय में वोट डालेंगे. 

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव के लिए लखनऊ में स्थित प्रदेश मुख्यालय में रविवार को ही तैयारी पूरी कर ली गई थी. वहीं वोटिंग के लिए लगभग ज्यादातर डेलिगेट लखनऊ भी पहुंच गए थे. इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार हैं. यूपी के अलावा हर राज्य में प्रदेश कार्यालय पर ही वोटिंग हो रही है. 

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सीएम बघेल ने किया गुप्त मतदान, गांधी परिवार की भूमिका पर कही यह बात…

इससे पहले यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर रविवार को लिखा, “अति आवश्यक सूचना, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की मतदान प्रक्रिया. बैलट पेपर में दो उम्मीदवारों के नाम हैं. जिस उम्मीदवार को आप वोट करना चाहते हैं, उसके नाम के आगे टिक मार्क का निशान लगाएं. कोई अन्य निशान या नंबर लिखने पर वोट गलत माना जाएगा.”