T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है. मिचेल मार्श की कप्तानी वाली इस टीम में स्टीव स्मिथ के साथ ही जेक फ्रेसर मैकगर्क को शामिल नहीं किया गया है. डेविड वॉर्नर अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. वहीं, एश्टन एगर, टिम डेविड और नाथन एलिस भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जो 2022 टी20 विश्व कप और 2023 वनडे विश्व कप की टीम का हिस्सा रहे थे.

T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

  • मिचेल मार्श (कप्तान)
  • एश्टन एगर
  • पैट कमिंस
  • टिम डेविड
  • नाथन एलिस
  • कैमरून ग्रीन
  • जोश हेजलवुड
  • ट्रैविस हेड
  • जोश इंग्लिस
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • मिचेल स्टार्क
  • मार्कस स्टोइनिस
  • मैथ्यू वेड
  • डेविड वार्नर
  • एडम जम्पा

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया मौजूदा वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में है. ओमान के खिलाफ 5 जून को मिचेल मार्श की टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद उनका मुकाबला 8 जून को इंग्लैंड और 11 जून को नामीबिया से होगा. 15 जून को ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच स्कॉटलैंड से खेलेगी. घर में होने के बाद भी पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंचा पाया था. जबकि 2021 में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप को उसने अपने नाम किया था.

इस फॉर्मेट में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2024

गौरतलब है कि इस बार मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए है. जहां टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से 20 जून तक खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी. इसके बाद फिर 8 टीमों को सुपर 8 राउंड में मैच खेलने हैं. सुपर 8 में भी टीमों को 4-4 के साथ दो ग्रुप में रखा जाएगा. सुपर 8 में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. इसके बाद फिर सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम आपस में फाइनल मुकाबला खेलेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H