हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी दल सक्रिय हो गए हैं। एक तरफ पार्टी जहां अपने नेताओं को मनाने में जुट गई है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में नाराजगी का दौर जारी है। इसी बीच बीजेपी विधायक की कांग्रेस MLA से मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ आज इंदौर विधानसभा एक से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला से मिलने पहुंची। मालिनी सिंह ने संजय शुक्ला के घर पहुंच कर स्वर्गीय विष्णु प्रसाद शुक्ला की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया। बता दें इंदौर के वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय विष्णु प्रसाद शुक्ला कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के पिता थे। हालांकि मालिनी गौड़ उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करने उनके घर पहुंची थी। लेकिन सियासी पंडित इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं।

साइकिल से वोट यात्रा: न्यूज़ 24 MPCG और Lalluram.com के चेयरमैन व भोपाल पुलिस कमिश्नर ने झंडी दिखाकर किया रवाना, नमित जैन ने लोगों से की ये अपील

पिछले दिनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में रहने वाले पूर्व सांसद मेघराज जैन ने मालिनी गौड़ को टिकट देने का विरोध किया था। दरअसल, मेघराज जैन ने कुछ हफ़्तों पहले गौड़ परिवार पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि परिवार को टिकट न दिया जाए। अगर इन्हें टिकट मिली तो ये जीत जाएंगे लेकिन पार्टी हार जाएगी। पूर्व राज्यसभा सांसद ने सीएम से भी मुलाकात कर गौड़ परिवार को टिकट न देने की मांग की थी। इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मेघराज जैन से मुलाकात करने पहुंचे थे। जिसके बाद चर्चाओं का दौर जोरों पर था। बता दें कि मालिनी गौड़ को कैलाश विजयवर्गीय का विरोधी माना जाता है।

MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंसः बोले- कांग्रेस कास्ट का गेम खेल रही है, जो इन्हें ब्लास्ट कर देगा, बीजेपी की सभी लिस्ट धमाकेदार

अब जब चुनावी तारीख नजदीक है, ऐसे समय में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला से मालिनी गौड़ की मुलाकात ने मध्य प्रदेश की सियासत को एक बार फिर हवा दे दी है। बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने हाल ही में प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की है जिसमें इंदौर-4 से मालिनी गौड़ को टिकट दिया गया है। एमपी की सियासत में अब आगे क्या होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus