भोपाल. बनाओ कीर्तिमान सबसे अधिक मतदान की मुहिम को और अधिक गति देने के लिए सबसे भरोसेमंद न्यूज चैनल NEWS 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ एवं लल्लूराम डॉट कॉम ने एक नई यात्रा का आगाज किया। ये नया अभियान है वोट यात्रा… जिसे आज, बुधवार को राजधानी भोपाल में न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और Lalluram.com के चेयरमैन नमित जैनजी और भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने झंडी दिखाकर वोट यात्रा रवाना किया।

न्यूज 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ इस मुहिम की यात्रा का आगाज आज राजधानी भोपाल से किया। यह यात्रा नेशनल साइकलिस्ट आशा मालवीय के साथ मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों तक पहुंचेगी और मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपील करेगी।

न्यूज 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन और भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र आज, 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से वोट यात्रा को हरी झंडी दिखाया। भोपाल से शुरू हुई यात्रा पहले दिन विभिन्न विधानसभाओं से होते हुए रायसेन पहुंचकर विश्राम करेगी। इस वोट यात्रा का डिजिटल पार्टनर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की अग्रणी वेबसाइट लल्लूराम डॉट कॉम है।

चेयरमैन नमित जैन ने प्रदेश की जनता से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आशा मालवीय यह यात्रा लेकर प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर लेकर जाएंगी और लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की बात कहेंगी। हमने इसका टैग लाइन बनाया है- ‘बनाओ कीर्तिमान, सबसे अधिक मतदान’, इसका मतलब है कि हमें नया कीर्तिमान बनाना है, हमें एक नया रिकॉर्ड बनाना है। जैसै आशा मालवीय ने पूरे देश में 25 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर कीर्तिमान बनाया है, ठीक उसी तरह से प्रदेशी जनता भी मतदान करके एक नया रिकॉर्ड बनाए। वोट यात्रा की प्लानिंग में साइकिल के चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि मैंने साइकिल का चुनाव इसलिए किया कि आशा जी के जुनून को देखते हुए मैं अपने आप को रोक नहीं पाया। जिसके बाद दो दिन में पूरी टीम के साथ चर्चा करके इस मुहिम को शुरु किया।

साइकिल से वोट यात्रा… न्यूज 24 MP-CG और लल्लूराम डाॅट काॅम की ‘बनाओ कीर्तिमान सबसे अधिक मतदान’ की मुहिम, कल चेयरमैन नमित जैन और भोपाल पुलिस कमिश्नर दिखाएंगे हरी झंडी

वहीं भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इसे सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को लोकतंत्र का यह महापर्व मनाया जाएगा। सभी की कोशिश है कि इस त्योहार में ज्यादा से ज्यादा लोग जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ आएं। इसी जिम्मेदारी और भागीदारी को बढ़ाने के लिए यह मुहिम शुरु की गई है, जो सभी 230 विधानसभा सीटों से गुजरेगी। इसके लिए मैं पूरी को बधाई देता हूं कि आपने राष्ट्रीय स्तर की साइकिलिस्ट का चयन किया है, जिन्होंने देशभर में 25 हजार से ज्यादा किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं। आशा मालवीय के जानें से निश्चित तौर पर लोगों में जागरुकता बढ़ेगी।

बता दें राजगढ़ जिले की साइकलिस्ट और पर्वतारोही आशा मालवीय महिला सुरक्षा को लेकर साइकिल से पूरे देश की यात्रा कर चुकी हैं। आशा मालवीय ने 25 हजार 500 किलोमीटर की साइकिल से यात्रा हाल ही में पूरी की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus