दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडोरी (Dindori) में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर एक महिला ठगी का शिकार को गई। पीड़िता ने कोतवाली थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Superintendent of Police Office) में लिखित आवेदन देकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद एसपी वाहिनी सिंह ने टीम गठित कर पुलिस कर्मियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।  

रेव पार्टी पर छापा: 40 से अधिक युवक-युवतियां गिरफ्तार, नशीला पदार्थ जब्त, एमपी-महाराष्ट्र के रईसजादे कर रहे थे मौज मस्ती

पुलिस ने फर्जी विज्ञापन छपवा कर मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को हरियाणा के अशोदा गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डिंडोरी के रहने वाली एक महिला के साथ अलग-अलग बात का बहाना बनाकर 7 लाख 69 हजार रुपये किस्तों में अलग अलग बैंक खातों में जमा कराकर ठगी की थी। पुलिस ने मामले में आरोपी को 22 मई को दिल्ली के आगे हरियाणा के बहादुरगढ़ एरिया में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल 4 मोबाइल फोन, 7 सिम,1 स्मार्ट वाच, 3 एटीएम कार्ड और 50 हजार रुपए नकद बरामद किए। 

आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

एसपी वाहिनी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि संगीता जैन पति संगीत जैन ने विज्ञापन के माध्यम से अपनी जमीन में जियो टावर लगवाने के लिए मोबाइल नंबर में संपर्क के लिए हरियाणा के सीवान जिले के आशोदा गांव निवासी रविंद्र दलाल से बात की। रविंद्र ने किश्तों में लगभग 7 लाख 69 हजार रुपए कई खातों में जमा करवाए। दलाल ने बताया कि टावर लगने के बाद 50 हजार रुपए महीने किराया और दो लोगो को नौकरी मिल जाएगी। जब टावर भेजने की बात कही तो वह बहाने बनाने लगा। जिसके बाद पीड़ित महिला ने सिटी कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। सिटी कोतवाली से टीम में सब इंस्पेक्टर अनुराग जामदार, केएन सिंह, एएसआई सिराज, अखिलेश श्रीवास आरक्षक विनोद ने हरियाणा के अशोदा गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H