निवाड़ी. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी एवं मैनपुरी से सपा सांसद डिम्पल यादव भी पूरी तरह से सक्रिय हो गईं हैं. इसी कड़ी में डिम्पल यादव ने आज पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड-शो कर पार्टी प्रत्याशी मिनी यादव और निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी मीरा दीपक यादव के पक्ष में रोड-शो किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला है.
सपा सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि यह सरकार महिलाओं के अधिकारों को छीन रही है. भाजपा महिलाओं को धोखा दे रही है. भाजपा सरकार में महिला अपराध चरम पर है. स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद खराब है. बहन-बेटियों को शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं मिल रही है. बहन-बेटियां असुरक्षित है. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार नौजवानों और बच्चों का भविष्य खत्म कर रही है.
सांसद ने कहा कि लम्बे समय से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है. किसानों को सुविधाए नहीं है. महंगाई लगातार बढ़ रही है. भाजपा ने किसानों से झूठा वादा किया. केन्द्र में दस साल और मध्य प्रदेश में 20 साल से भाजपा सरकार है लेकिन किसानों की आय दुगनी नहीं हुई. भाजपा ने जनता की उम्मीदों और भरोसे को तोड़ा है.
डिम्पल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ेगी तो गरीबों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, आदिवासियों के हित में काम होगा. मध्य प्रदेश का विकास होगा. गरीबों को उनका हक और अधिकार मिलेगा. बहन-बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक