अमित पाण्डेय, सीधी/रीवा. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनान में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी खूब पसीना बहा रहे हैं. अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी प्रदेश की अलग-अलग विधानसभाओं में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रही हैं. इसी कड़ी में अखिलेश यादव आज शुक्रवार को रीवा की देवतालाब और सीधी के धौहनी विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को जमकर आड़ेहाथों लिया.

MP Election 2023: अखिलेश के बाद डिंपल यादव ने भी संभाला मोर्चा, सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

अखिलेश यादव ने धौहनी में कहा कि “यहां विश्वनाथ सिंह मरकम जी और राजन पटेल जी के लिए वोट मांगने आया था. मैं आपके माध्यम से उनके तमाम सहयोगी, साथियों से अपील करूंगा कि इनकी मदद करें, इन्हें अच्छे वोट देकर जिताने का काम करें. उन्होंने कहा, सभी दल आज एक भाषा बोल रहे हैं कि जातीय जनगणना हो. कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद से जातीय जनगणना रोकी थी आज वही दल कह रहा है कि सामाजिक न्याय होना चाहिए, कितना बड़ा चमत्कार हुआ है.”

MP Election 2023: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बोला बड़ा हमला, कहा- अडानी के हाथ में मोदी का रिमोट कंट्रोल

देवतालाब में अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी के प्रधानमंत्री को जब हवाई जहाज सड़क पर उतारना था तो इनकी कहीं ऐसी सड़क नहीं थी जहां हवाई जहाज उतर सके, समाजवादियों की बनाई सड़क पर ही हवाई जहाज उतारा. यहां 20 साल से सरकार में हैं ये लोग बताओ गरीबों का, गांव में रहने वाले लोगों का कितना भाग्य बदला?”

CM शिवराज ने लाडली बहनों को दी धनतेरस की शुभकामनाएं, पूछा- खाते में पैसे आ गए की नहीं..? जानें क्यों कहा- ”मामा का बुल्डोजर तैयार है…”

बकौल अखिलेश यादव, “10 साल हो गए तब कहा था 15 लाख मिलेंगे, आज भी गरीब 15 लाख ढूंढ रहा है. ये वही लोग हैं जिन्होंने नोटबंदी की थी, कहा था भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा बेईमानी खत्म हो जाएगी, बताओ क्या बेईमानी खत्म हो गई? लोग बता रहे इस बार तो देवतालाब विधानसभा से समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक मतों से जीत करके विधायक बनाने जा रही है. आने वाली सरकार भी कोई बनाने का काम करेगा तो आपकी विधायक ही करेंगी.”

MP विधानसभा चुनाव में उमा भारती ने लिया बड़ा फैसला, कहा- ‘अब मेरी कोई भी सभा नहीं होगी’

सपा अध्यक्ष ने कहा, “मुझे याद है हमारे समाजवादी लोग अक्सर ये बात कहते हैं कि सीमा पर कोई शहीद होता है तो उसको सम्मान के साथ ले जाने का फैसला किसी ने किया था तो नेताजी ने किया था. पहले जो शहीद होते थे उनको वो सम्मान नहीं मिलता था जो आज मिल रहा है.”

Image

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus