मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर वोटों की गितनी जारी है। कई सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं। कुछ विधानसभा पर कांटे की टक्कर है। बुधनी विधानसभा से सीएम शिवराज सिंह चौहान रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल की है। शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र से इंदर सिंह परमार को 15, 271 वोटों जीत मिली है। वहीं, अन्य कांग्रेस-बीजेपी के प्रत्याशियों को भी जीत मिली है।

सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा से सीएम शिवराज सिंह चौहान की 1 लाख 3 हजार 974 वोटों से विजय हुई है।

शाजापुर जिल की शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी इंदर सिंह परमार 5,271 वोटों से जीत मिली है। जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने जीत का प्रमाण दिया है।

गुना जिले की राधौगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह ने 4 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी हिरेंद्र को हराया है। वहीं, गुना से बीजेपी प्रत्याशी पन्नालाल शाक्य की 66, 658 मतों से विजय हुई है।

शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी रमेश खटीक ने 1437 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव हराकर जीत हासिल की है। राजनगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया को भी जीत मिली है। वहीं, शिवपुरी से बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम लोधी ने 22 हजार के मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद लोधी को हराया है।

प्रीतम लोधी ने पिछोर विधानसभा से लगातार छह बार से रहे विधायक केपी सिंह कक्काजू पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमनें एक सीट पर एक सीट फ्री प्राप्त की है। पिछोर से केपी सिंह को भगाकर शिवपुरी से हराया है। इसलिए शिवपुरी और पिछोर दोनों ही सीट भाजपा के खाते में गई है।

सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश सिंह ने बीजेपी के राकेश पाल सिंह को हरा दिया है। रजनीश सिंह के खाते में 1 लाख 21 हजार 666 वोट आए है। राकेश पाल के खाते में 88 हजार 713 वोट आए हैं। वहीं, लखनादौन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी योगेंद्र बाबा ने जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विजय उइके को 17 हजार 885 मतों से हराया है।

विदिशा विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टंडन को 27 हजार 672 मतों से जीत मिली है। शमशाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सूर्य प्रकाश मीणा ने 19 हजार 635 वोटों से विजय हासिल की है।

राजगढ़ जिले की खिलचीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हजारीलाल दांगी की 14 हजार 800 मतों से विजय हुई है। उन्होंने पूर्व ऊर्जा मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी प्रियव्रत सिंह खींची को हराया है।

रायसेन जिले की सांची विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी ने 47 हजार मतों से जीत हासिल की है। भोजपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा को 41 हजार 522 वोटों से जीत गए हैं। उदयपुरा से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल ने 43 हजार 116 मतों से विजय हासिल की है। वहीं, सिलवानी से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र पटेल ने 10 हजार मतों से जीत गए हैं।

कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह को 44 हजार वोटों से जीत हासिल की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus