रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023(Madhya Pradesh Vidhan Sabha Elections Result) काे लेकर 230 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी हैं। वही धार जिले की 7 विधानसभा सीट में से 5 पर कांग्रेस ने कब्जा किया। जबकि 1 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। वहीं धरमपुरी की काउंटिंग जारी है।

गंधवानी, कुक्षी, सरदारपुर, बदनावर, मनावर में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं धार मे भाजपा प्रत्याशी नीना वर्मा ने 9 हजार से अधिक वोटो से जीत हासिल की। बदनावर सीट से मौजूदा सरकार में उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए भंवर सिंह शेखावत ने दो हजार सात सौ से अधिक वोटों से परास्त किया।

Madhya Pradesh Election Result 2023: सीएम के गृह जिले की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत, कांग्रेस का सूफड़ा साफ

धार विधानसभा में भाजपा की नीना वर्मा ने कांग्रेस की प्रत्याशी प्रभासिंह गौतम को लगभग 9 हजार से अधिक वोटों से पराजित किया। जबकि सरदारपुर में कांग्रेस के प्रताप अग्रवाल ने भाजपा के वेलसिंह भूरिया को हराकर अपनी जीत दर्ज की। इसी प्रकार गंधवानी में कांग्रेस के कद्दावर नेता उमंग सिंघार ने अपने पुराने प्रतिद्वंदी भाजपा के सरदार सिंह मेडा को 18 हजार वोटो से पराजित कर अपनी सीट बरकरार रखने मे कामयाब रहे।

रेप के आरोपी प्रत्याशी ने दर्ज की जीत: कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार को दी शिकस्त, इस सीट पर सबसे अधिक मतदान का रिकॉर्ड

इसके साथ ही कुक्षी विधानसभा में इस बार फिर कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह बघेल ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर भाजपा के जयदीप पटेल को हराने मे कामयाबी हासिल की। जयस के राष्ट्रीय नेता डॉ हीरा अलावा ने भाजपा प्रत्याशी शिवराम कन्नौज को मामूली अंतर से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus