भोपाल. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है. बीजेपी की इस जीत पर प्रदेशभर के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी खुशी का माहौल है. राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई. इसी बीच केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने X पोस्ट कर जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर लिखा, ”मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की शानदार जीत, प्रदेश के जनता की जीत है. इस विधानसभा चुनाव को जनता द्वारा कांग्रेस की झूठ, फरेब और जातिगत विभाजन की राजनीति को नकारकर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भाजपा की सबका साथ, सबका विकास की नीति को अपनाने के लिए याद रखा जाएगा.”
सिंधिया ने कहा, ”गृह मंत्री श्री @AmitShah जी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के मार्गदर्शन के कारण ही यह अभूतपूर्व परिणाम सम्भव हो पाया है. माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक जीत, भाजपा के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और समर्पण का परिणाम है.”
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ”जनता के इस असीम प्यार और विश्वास के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि मध्य प्रदेश के विकास की यह यात्रा, पूरे जोश व समर्पण के साथ निरंतर जारी रहेगी.”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक