धनराज गवली, शाजापुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह है। वोटिंग को लेकर गजब का जुनून देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि अमेरिका से एक दंपत्ति मध्य प्रदेश में मतदान करने पहुंचा। उन्होंने बताया कि दिसंबर में आने का कार्यक्रम था, लेकिन चुनाव की वजह से पूरा प्लान बदल दिया। दंपति ने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

मलेशिया से मतदान करने भारत आई युवती: MP में की वोटिंग, कहा- लोकतंत्र में मजबूत सरकार चुनने के लिए करें वोट

शाजापुर में अमेरिका से आकर एक दंपत्ति ने मतदान में भाग लिया। शहर के अवि दुबे और उनकी पत्नी प्रगति दुबे अमेरिका के सिएटल में निवास करते हैं। अवि वहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इनका भारत आने का कार्यक्रम दिसंबर में था, लेकिन जब इन्हें पता चला कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, तो आने का कार्यक्रम बनाया। विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए पहले ही शाजापुर पहुंचे।

लोकतंत्र के पर्व में दिखा उत्साह: दुबई से वोट डालने आई प्रियंका, पहली बार मतदान कर लोगों को किया जागरूक  

अवि दुबे परिवार के साथ शाजापुर विधानसभा के पुलिस लाइन स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। जहां अवि दुबे की पत्नी, माता-पिता, दादी और चारी ने एक साथ मतदान किया। अवि दुबे और प्रगति दुबे ने बताया कि भारत में दिसंबर में आने का कार्यक्रम था, लेकिन चुनाव में भाग लेने के लिए पहले ही आ गए। उन्होंने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

ढाई फीट का मतदाता: बहन की गोद में पहुंचा मतदान केंद्र, उत्साहित नजर आया छोटे कद का वोटर, देखें Video

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus