कुमार इंदर, जबलपुर। Fire In Jabalpur Cracker Market: आज गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में बड़ा हादसा हो गया। कटौंधा स्थित इलाके में बने पटाखा बाजार में भीषण आगजनी हो गई। कई दुकानें इसकी चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई।

ममता कुलकर्णी पर भड़के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बोले- आज तक हम खुद महामंडलेश्वर नहीं बन पाए

लाखों रुपए के नुकसान की आशंका

बताया जा रहा है कि कई दुकानों दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। हादसे में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। कई दुकानों में अभी भी आग लगी है। दूर-दूर तक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दे रही है। फिलहाल दमकल की टीम काबू पाने में युद्ध स्तर से जुटी है। हालांकि यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।  

हादसे के दौरान विजयनगर टीआई वीरेंद्र सिंह पवार ने जानकारी दी कि कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल माढोताल और गोहलपुर के स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड आ गई और व्यवस्था बनाई जा रही है। 3 दुकानें जलकर राख हो गई, नियंत्रण किया जा रहा है।

कलेक्टर समेत आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे

वहीं कलेक्टर दीपक सक्सेना समेत आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जानकारी दी कि 4 दुकानों में आग लगी है। दमकल की टीम ने लगभग काबू पा लिया है। आग बुझाने की कार्रवाई के बाद इसकी वजह की जांच की जाएगी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आसपास मौजूद लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m