अमृतांशी जोशी,भोपाल। भोपाल के नाम एक और तमगा जुड़ गया है. देश में सबसे अच्छी बस सेवा के लिए मध्यप्रदेश को अवार्ड मिला. BCCL भोपाल को अर्बन मोबिलिटी अवार्ड 2022 से नवाजा गया है. अगस्त 2021 से BCCL (Bhopal City Link Limited) ने जनभागीदारी से केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत शुरूआत की थी. 150 बसों का ग्रॉस कास्ट मॉडल के लिए अवार्ड दिया गया है.

MP में IAS अफसरों के तबादलेः मालसिंह भायडिया भोपाल संभाग के नए कमिश्नर, 14 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें सूची

केरल के कोच्चि में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मध्यप्रदेश को अवार्ड दिया गया. 20 मार्गो पर 352 बसों का संचालन होता है. करीब 1.5 लाख यात्री रोज बसों में सफर करते है. बस सेवा को अवार्ड मिलने से यात्रियों में भी खुशी है. बस सेवा को लेकर खुशी जताई है.

उज्जैन में हरिहर मिलन: एक दूजे से मिले दोनों पालनहार, हर ने हरि को सौंपा सम्पूर्ण श्रष्टि का भार

भोपाल महापौर मालती राय ने ट्वीट कर लिखा है कि बीसीएलएल द्वारा लागू किए गए उक्त मॉडल को ना केवल मध्यप्रदेश, बल्कि केन्द्र सरकार द्वारा सराहा गया. इससे पूरा मध्यप्रदेश गौरवांवित है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा नगर निगम भोपाल की BCLL बसों को सबसे अच्छी सेवा के लिए अवार्ड दिया गया है. अवार्ड लेकर आए MIC सदस्य एवं BCLL के चैयरमेन मनोज राठौर का राजा भोज एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus