स्पेशल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद फिर एक बार कार्यवाही शुरू की गई। सदन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अनुपूरक बजट पेश किया। द्वितीय अनुपूरक बजट 2023-24 के लिए कुल 30,265.15 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस मद में 10,173,06 करोड़ और पूंजीगत मद में 20,092.09 करोड़ का प्रावधान है। दूसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए कल 2 घंटे चर्चा के लिए समय नियत है।
प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार ने इस अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री लाडली बहनों के लिए करोड़ों का प्रावधान किया है। राज्य सरकार ने लाडली बहना योजना के लिए 1 हजार 648 करोड़ का बजट रखा है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी सेवायें (सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0) के लिए 614 करोड़ का प्रावधान है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 760 करोड़, पोषण अभियान (एनएनएम) (सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0) योजना के लिए 128 करोड़, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 176 करोड़ और समेकित बाल संरक्षण योजना (मिशन वात्सल्य) के लिए 70 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा के पहले बजट सत्र का 7 फरवरी से आगाज हो चुका है। आज गुरुवार को विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। 19 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। विधानसभा के इस सत्र में कुल 2303 प्रश्न लगाए गए हैं। वहीं 233 ध्यानाकर्षण के प्रस्ताव भी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक