कर्ण मिश्र, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर में डेंगू का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 24 नए मामले सामने आए। जयारोग्य और जिला अस्पताल में 170 सैंपल की जांच हुई, जिसमें ग्वालियर जिले के 12 और अन्य जिलों के 12 मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं इन मामलों के बाद आंकड़ा बढ़कर 812 तक पहुंच गया है।

I.N.D.I.A. गठबंधन बनने से पहले ही बिखराः CM शिवराज बोले- आज नीतीश कुमार ने भी कहा कांग्रेस बाकी दलों की चिंता ही नहीं करती

इन दिनों ग्वालियर जिले में डेंगू का डंक अपना असर दिखा रहा है। अक्टूबर महीने में डेंगू के इस साल सबसे अधिक मामले सामने आए है। बता दें कि यही कारण है कि शुक्रवार को डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 812 पहुंच गई है। सितंबर के महीने में डेंगू ने तेजी पकड़ी थी और 210 मरीज सामने आए थे, पर अक्टूबर ने तो पैरों तले जमीन ही खिसका दी है। 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच 457 डेंगू के मामले सामने आए। जो अक्टूबर में अब तक के सबसे अधिक मामले थे।

राजधानी के कई इलाकों में आज भी रहेगी बत्ती गुल, जानें शटडाउन शेड्यूल

जिला अस्पताल और जीआरएमसी के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में डेंगू के 170 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गई। जांच में 24 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 4 बच्चे सहित 12 मरीज ग्वालियर के हैं। तो इन डेंगू के मरीजों में भिंड, मुरैना, शिवपुरी सहित अन्य जिलों के 12 मरीज शामिल है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus