कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित एशिया की सबसे बड़ी खेल यूनिवर्सिटी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (LNIPE) में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया था। बीमार हुए सौ से अधिक स्टूडेंट्स का जेएएच के नए अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मामले की जांच के लिए खेल मंत्रालय का दल एलएनआईपीई पहुंचा है। जांच के बाद लापरवाह दोषियों की रिपोर्ट खेल मंत्रालय को सौंपी जाएगी।
बता दें कि मंगलवार यानी 3 अक्टूबर की रात डिनर में एलएनआईपीई के सभी बच्चों ने पनीर की सब्जी खाई थी। जब बच्चों ने चावल खाए तो उन्हें इसका स्वाद ठीक नहीं लगा। वहीं देर रात से स्टूडेंट्स को परेशानी होना शुरू हुई। सुबह तक अनेक छात्र छात्राओं को बुखार आने लगा इसके साथ ही पेट दर्द और दस्त की समस्या होने लगी। तो कुछ को उल्टियां हुई। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में 1000 बिस्तर वाले अस्पताल में भर्ती कराया गया।
MP सरकार पर कर्ज का बोझ : अब 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि निकालने पर लेनी होगी अनुमति, आदेश जारी
इस मामले को लेकर केंद्रीय खेल मंत्रालय से जॉइंट सेक्रेटरी प्रेम कुमार झा और अंडर सेक्रेटरी ओपी चंचल जांच करेंगे। इसके लिए दो जांच कमेटी का गठन भी किया गया। जांच के बाद लापरवाह दोषियों की रिपोर्ट खेल मंत्रालय को सौंपी जाएगी। पहली कमेटी आज शाम तक अपनी रिपोर्ट देगी, तो दूसरी कमेटी को दस दिन का समय दिया गया है।
रेत खदान पर कलेक्टर-एसपी ने मारा छापा; खनन माफियाओं में मचा हड़कंप, 20 ट्रक जब्त
आपको बता दें कि छात्र छात्राओं का इलाज जयारोग्य अस्पताल समूह के एक हजार बिस्तर के अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य में सुधार के बाद 68 छात्र डिस्चार्ज किए गए है। वहीं 7 छात्रों का ICU में उपचार किया जा रहा है। वहीं लगभग 40 छात्रों का अलग अलग वार्डों में इलाज जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक