कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासत तेज होते जा रही है। इसी कड़ी में शिवपुरी प्रभारी और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में हम जीत रहे हैं, मेरा सौभाग्य है कि मैं शिवपुरी का इंचार्ज हूं। हम ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं, यहां हम सरकार बनाएंगे। फोन टैपिंग मामले पर निशिकांत दुबे ने कहा आरोप लगा देने से कुछ नहीं होता। उसके लिए फोन जमा करना पड़ता है। कांग्रेस की समाप्ति का समय है।

मुश्किल में माननीय! पूर्व CM उमा भारती के भतीजे का नामांकन होल्ड, गलत जानकारी देने पर इन दो पर भी आज होगा फैसला  

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर शिवपुरी प्रभारी और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने बयान में कहा एमपी में बीजेपी की सरकार आ रही है। मेरा सौभाग्य है कि मैं शिवपुरी का इंचार्ज हूं, उन्होंने कहा यशोधरा के साथ मेरे पारिवारिक सबंध हैं। मैं 2009 में उनके साथ सांसद रहा हूं। उन्होंने कहा जितनी ताकत है उस ताकत से हम चुनाव लड़ रहे हैं, और यहां सरकार बनाएंगे।

इस जिले में हजारों लोगों के पलायन से वोटिंग प्रतिशत गिरने का डर, कलेक्टर ने शुरू की ये नई पहल

महुआ मौत्रा के कॉल टेपिंग आरोपों के सवाल पर बीजेपी सांसद दुबे ने कहा मुझे अभी माफ करिए, क्योंकि 2 नवम्बर को उनकी एथिक्स कमेटी में पेशी है और संसद के कुछ नियम हैं। मैं उन नियम और कानून से बंधा हुआ हूं। मैंने ओथ लिया है,मैं उसके बारे में फिर बात करूंगा।

फोन टैपिंग मामले पर बोले निशिकांत दुबे
फोन टैपिंग मामले को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कल सारी चींजे टाय टाय फिस्स हो गईं हैं, आरोप लगा देने से कुछ नहीं होता। उसके लिए फोन जमा करना पड़ता है, एफआईआर कराना पड़ता है। पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट की कमेटी पांच बार फोन मांगती रही और उन्होंने अपना फोन नहीं दिया क्योंकि उनको सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है, सुप्रीम कोर्ट की कमेटी पर भरोसा नहीं है, जांच पर भरोसा नहीं है।

उन्होंने कहा आरोप लगाकर आगे बढ़ने से काम नहीं चलेगा। इनमें अगर हिम्मत है ताकत है, इनको अपने-अपने सबंधित राज्यों में फोन देने चाहिए। वहीं एफआईआर करानी चाहिए, जहां हमारी सरकार भी नहीं है। अगर तब कुछ आता है तब ही हल्ला मचाइए। इन सभी से मेरा आग्रह है कि, सभी अपना अपना फोन दीजिए, जांच में शामिल हो।

MP चुनाव में कालेधन की वर्षा ! 2018 की तुलना में तीन गुना ज्यादा की जब्ती, अब तक 226 करोड़ 13 लाख से अधिक की हुई कार्रवाई

उन्होंने कहा ये सभी गलत बयानबाजी कर रहे हैं इंडी अलायन्स खत्म हो गया है। राहुल गांधी को कोई नेता मानने को तैयार नहीं है। सबको लगता है कि इस दुनिया के सबसे मजबूत, लोकप्रिय और महत्त्वपूर्ण नेता माननीय मोदी हैं। इसलिए माननीय पीएम मोदी को 2024 में प्रधानमंत्री बनना है और इसलिए उनकी इमेज को ये लोग डेंट कर रहे है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा ये सभी छोटी मानसिकता के लोग हैं।

इनकी बातों में कोई दम नहीं है। केरल में हुए ब्लास्ट के सवाल पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा जो देश का बंटवारा चाहती थी, केवल वोट बैंक की पॉलिटिक्स के लिए उसी मुस्लिम लीग के साथ मिलकर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी। वही ताकतें हमास जैसे संगठन का साथ दे रहीं हैं। केरल उनका सबसे बड़ा ग्राउंड इसलिए है,क्योंकि वहां सीपीएम और कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए। इसलिए हमास के कारण इतना बड़ा हंगामा हो गया।

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप: CM को बताया घोषणा मंत्री, कहा- यहां घोटालों का विकास हुआ 

उन्होंने कहा कि यहां की जनता त्रस्त है और इस तरह के लोग उनको पसंद नहीं है। आज मोदी का शासन है, और मोदी जनता से जुड़े हुए हैं,मोदी जी भारतीय संस्कृति और सभ्यता के रक्षक हैं। जो हमास को समर्थन करेगा, वह सलाखों के पीछे होगा। सबको फांसी की सजा होगी।

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर हो रहे बवाल पर सांसद दुबे ने कहा, कांग्रेस हमेशा फूट डालो राज करो की राजनीति करती है। अंग्रेज़ चले गए, अंग्रेज़ के जो पुत्र हैं, वो कांग्रेस को पैदा कर गए और वह इसी तरह की राजनीति करती है। उन्होंने कहा, कांग्रेस की समाप्ति का समय है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus