कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव(MP Vidhan Sabha Elections) को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के पार्षद, चुनाव हारे पार्षद प्रत्याशी, मंडल अध्यक्ष के साथ एक अहम बैठक ली। जिसमें ग्वालियर दक्षिण विधानसभा को जीतने की तैयार प्लान बनाया। वहीं सिंधिया ने राहुल गांधी और कमलनाथ के बयानों पर पलटवार कर कांग्रेस पर निशाना साधा।

मतदाता पर्ची लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष के घर पहुंचे सीएम शिवराज: गोविंद गोयल से की बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील, बोले- प्रदेश की समृद्धि के लिए मांग रहे वोट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देर रात जयविलास पैलेस में ग्वालियर का चुनावी रण जीतने के लिए क्षेत्र के पार्षद, चुनाव हारे पार्षद प्रत्याशी, मंडल अध्यक्ष के साथ-साथ दक्षिण विधानसभा के निर्णायक वोटर्स वैश्य समाज, मुस्लिम समाज, सिंधी समाज, चौरसिया समाज और क्षेत्र के बड़े व्यापारियों के साथ एक खास बैठक ली। बतादें की, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह चुनावी मैदान में है। 2018 में नारायण सिंह कुशवाह को मध्य प्रदेश की सबसे छोटी 121 वोट अंतर वाली हार का सामना करना पड़ा था।

AIMIM सांसद के बिगड़े बोलः मोदी और शाह को बोले- हैदराबाद छोड़ दो वहां तुम्हारे पप्पा बैठे हैं

बैठक लेने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले
मेरी यह सदैव सोच है इस चुनाव को एक जन अभियान बनाना है, यह बीजेपी और कांग्रेस का चुनाव नहीं है बल्कि यह मध्य प्रदेश के बुजुर्गों, भाइयों बहनों के साथ बेटी और बेटों के भविष्य का चुनाव है। यह एक जन अभियान और एक जन आंदोलन होना चाहिए जिस सफर पर हम सभी रहेंगे, मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे, देश के अंदर और एक-एक जन-जन के विकास की प्रगति में हम अपना पूर्ण उत्थान के साथ मेहनत काम करेंगे।

राहुल गांधी के MP में 150 सीट जीतने के दावे पर बोले सिंधिया
राहुल गांधी ही नही, हर व्यक्ति का अपना हक है अपनी सोच अपनी विचारधारा है। लेकीन मैं कभी सीटों की गिनती नहीं करता हूं, मैं केवल जनता की आशा अभिलाष और उंस पर खरा उतरने की कोशिश करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता का आशीर्वाद है। मैं कोई भी नंबर नहीं देता हूं क्योंकि मैं ज्योतिष नहीं हूं ,मैं केवल यही कहूंगा की पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनेगी।

कमलनाथ के MP को बीमारू और कुपोषित राज्य बताने पर बोले सिंधिया
सबको मालूम है कि कांग्रेस ने 55 साल में मध्य प्रदेश का क्या हाल किया और 18 महीने की सरकार में वापस बेहाली भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी की तरफ प्रदेश को लेकर गए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus