कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एतिहासिक किला स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होने आ रहे है। यह समारोह 21 अक्टूबर को होगा। वहीं कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम मोदी करीब दो घंटे तक किले पर रहेंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर होगी।
इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को कार्यक्रम शुरू होने से करीब एक घंटे पहले क्यूआर कोड के जरिए एंट्री मिलेगी। स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम में आने वालों की संख्या को सीमित करने और पीएम की सुरक्षा को लेकर यह बदलाव किया गया है। बतादें कि यह एंट्री दोपहर 3 से 4 बजे तक रहेगी। समारोह ठीक शाम 5 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के स्कूल पहुंचने के साथ शुरू हो जाएगा।
वहीं पीएम मोदी स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के नवाचारों की प्रदर्शनी को देंखेंगे। जिला प्रशासन और पुलिस ने पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं। किले को अभेद सुरक्षा में बदल दिया जाएगा। पीएम वहां तक कैसे पहुंचेंगे फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पीएम मोदी सिंधिया स्कूल फोर्ट के 125वें स्थापना दिवस समारोह में वर्ष भर अलग-अलग क्षेत्रों में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा: मामूली बात को लेकर भाई ने भाई को उतार दिया था मौत के घाट
चप्पे चप्पे पर तैनात होगी पुलिस
पीएम मोदी के ग्वालियर आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस द्वारा किले पर लगातार चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे हैं। पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए पूरे किले को सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। जमीन के साथ ही हवा से भी ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी। SPG की टीम तीन दिन पहले ग्वालियर पहुंचेगी और किले को अपनी निगरानी में ले लेगी। जिससे सुरक्षा को और पुख्ता किया जा सके।
बतादें कि, समारोह में मुख्य रूप से प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, तकनीकी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी शामिल होंगे। इसी क्रम में दूसरे दिन यानी 22 अक्टूबर को पूर्व छात्रों के लिए कार्यक्रम होगा। स्थापना दिवस समारोह को देखते हुए इन दिनों स्कूल में तैयारियां जोरों पर चल रही है। अधिकांश विद्यार्थियों ने पीएम मोदी का पोर्ट्रेट बनाकर देने की प्लानिंग की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक