कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में खाकी शर्मसार हुई है, हनीट्रैप में फंसे हजीरा थाना प्रभारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। जिसके बाद से ही टीआई फरार हो गए है, वही थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है। दूसरी तरफ हनी ट्रेप का शिकार हुए थाना प्रभारी ने भी दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली युवती सहित 3 लोगों पर ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है। टीआई का आरोप है कि हनीट्रैप में फंसा कर आरोपियों ने 5 लाख की रकम ऐंठी है। पड़ाव थाना पुलिस ने भी आरोपी महिला और उसके साथियों पर मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 लाख 50 हजार की रकम भी बरामद की है।

एमपी की सुर्खियां: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार तेज, केंद्रीय रक्षा मंत्री, CM शिवराज करेंगे जनसभा, प्रियंका धार-इंदौर में भरेंगी हुंकार, BJP के दिग्गज अलग-अलग विस में झोकेंगे ताकत

दरअसल हजीरा थाने के टीआई तिमेश छारी ग्वालियर के विंडसर हिल्स हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं। करीब एक माह पहले उन्हें फेसबुक पर भिंड के लहार की रहने वाली युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर चैटिंग और वीडियो कालिंग भी होने लगी। 2 नवंबर को युवती मिलने के लिए आई। उसे टीआई अपनी ही गाड़ी से हजीरा थाने के पीछे स्थित अपने शासकीय आवास पर ले गए। जहां युवती के साथ दुष्कर्म किया, दूसरी तरफ टीआई तिमेश छारी हनीट्रैप के जाल में फंस गए। युवती और उसके भाई सहित तीन लोगों को बदनामी से बचने के लिए टीआई छारी ने 5 लाख रुपए भी थमाए। जब इन लोगों ने दोबारा रुपए मांगे तो टीआई ने पुलिस अफसरों को हनीट्रैप में फंसने की जानकारी दी,आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने टीआई की शिकायत पर दो युवती सहित तीन लोगों पर एफआइआर दर्ज कर ली।

फिर युवती भी एफआइआर पर अड़ गई, युवती बोली- उसके साथ टीआई ने दुष्कर्म किया है। उसे अपने पुलिस में होने का डर दिखाया और शिकायत करने पर झूठा केस लगवाने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर भी टीआई छारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पड़ाव थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus