कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने ने कहा कि ह्रदय की गहराइयों से हम सब और देश की सम्पूर्ण जनता उनके स्वस्थ्य जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना करती है। हम सब गौरांवित है की हमारा देश विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है।
देश का वर्चस्व विश्व पटल पर उभारा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी का आज जन्मदिवस है। प्रधानमंत्री ने इस देश का वर्चस्व विश्व पटल पर उभारा है, हम सब गौरवान्वित है कि हमारा देश विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा उनके जन्मदिन पर बधाई स्वीकार करने के बदले वे सदैव देश की जनता को कुछ ना कुछ सौगात देते रहते हैं।
सिंधिया ने कहा भगवान विश्वकर्मा समाज के वंशज जो 13 हजार करोड़ रुपए की केंद्र सरकार की योजना है, जिस वर्ग को पिछले 75 वर्षों में कोई महत्त्व नहीं दिया गया था, कोई प्रोत्साहन नहीं दिया गया था उस वर्ग को भारत के पटल पर नहीं विश्व पटल पर उजागर करने के लिए इतनी अहम, महत्त्वपूर्ण और विशाल योजना प्रधानमंत्री मोदी लेकर आए हैं। ह्रदय की गहराइयों में विश्वकर्मा समाज की तरफ से भी उनको तहेदिल से धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं। इस योजना के तहत हमारे महान शिल्पकार और दर्जी कार्य करने वाले हुनर की क्षमता रखने वाले एक एक युवक युवती को एक नया प्रोत्साहन मिलेगा। इसके आधार पर सम्पूर्ण देश आगे बढ़ पाएगा, इसकी मुझे पूर्ण आशा और विश्वास है।
I.N.D.I.A की रद्द बैठक पर बोले सिंधिया
भोपाल में INDIA गठबंधन की पहली बैठक रद्द होने को लेकर सिंधिया ने कहा, दूसरे दलों की जो योजनाएं हैं मैं उस पर टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन शायद I.N.D.I.A घमंडिया गठबन्धन ने सनातन धर्म नष्ट करने वाले ने भ्रष्टाचार पूरे देश में व्यापक रूप से फैलाने वाले गठबंधन ने तुष्टिकरण करने वाले गठबंधन ने परिवारवाद के गठबन्धन ने ये आभास कर लिया की जनता का आक्रोश उनके प्रति व्यापक है। शायद इसीलिए ये कार्यक्रम उन्होंने निरस्त किया। कहा देर आए पर दुरुस्त आए, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें। आने वाले दिनों में भी जनता का आक्रोश इस गठबंधन के प्रति होगा। जिस गठबंधन ने ये ठान लिया कि बापू महात्मा गांधी के सनातन धर्म को समाप्त करना है, जिस गठबंधन का ये संकल्प होगा, उस गठबंधन को समाप्त करने का काम देश की 140 करोड़ जनता स्वयं करेगी।
पत्रकारों को बैन करने पर बोले सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ ऐसा खिलवाड़ करना, ऐसा भेदभाव करना, संविधान के निर्माता के प्रति ऐसी अभद्र भावना रखना ये कांग्रेस पार्टी के DNA में है। जिस कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अम्बेडकर को चुनाव में हरा दिया, जिस कांग्रेस पार्टी ने अम्बेडकर को चुनाव हराने वाले व्यक्ति को पद्मश्री दी, जिस कांग्रेस पार्टी ने आज प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के साथ ये सौतेला व्यवहार किया है, संविधान नष्ट करने वाली कोई पार्टी है तो वह कांग्रेस पार्टी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक