कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर(Gwalior) में आज 19 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) आ रहे है। यहां वे ऐतिहासिक किला स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। वहीं सीएम शिवराज सिंह(CM Shivraj Singh Chouhan) के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) भी मौजूद रहेंगे।

इंदौर में महिला की संदिग्ध मौतः इधर नीमच में पुलिया पर मिला कपड़े से बंधा शव, जांच में जुटी पुलिस

देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में शामिल सिंधिया स्कूल ग्वालियर के ऐतिहासिक किले में स्थित है। वहीं इस स्कूल में देश के कई पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति आ चुके हैं लेकिन आज ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब देश के प्रधानमंत्री स्कूल के स्थापना दिवस समारोह पर शामिल होने आ रहे हैं। इस स्कूल से कई नामी हस्तियां पढ़ी हैं।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: BSP की सातवीं सूची जारी, 5 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि​ के रूप में शामिल होंगे। पीएम मोदी करीब दो घंटे तक किले पर रहेंगे। साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल के मुख्य ट्रस्टी उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेगें। पीएम के इस दौरे के सियासी मायने भी निकाले जा रहे है, पीएम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 20 किलोमीटर के रूट के जरिए सड़क मार्ग से एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। जहां मोदी ग्वालियर विधानसभा के रास्ते से गुजरेंगे वहां से ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर आते है। पार्टी ने एक बार फिर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है, वे कट्टर सिंधिया समर्थक है और सिंधिया के आग्रह पर ही पीएम सिंधिया स्कूल के 125 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहै है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus