शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग आज 75वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा फैसला लिया है. 1 साल के बजाय अब 3 साल में कैडर रिव्यू होगा. पुलिस की तरह सुविधाएं मिलेगी. अब 3 साल में कॉलऑफ होगा, पहले हर साल 2 महीने के लिए छुट्टी दी जाती थी. बाढ़ के दौरान होमगार्ड जवानों ने अहम भूमिका निभाई. इसलिए 135 करोड़ रुपए की लागत से जबलपुर में प्रशिक्षण केंद्र बनेगा.

बड़ी खबर: MP में बीजेपी युवा मोर्चा ने की प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी ?

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्थापना दिवस सामारोह में परेड का निरीक्षण किया. नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का संदेश भी पढ़कर सुनाया. इस दौरान पवन जैन महानिदेशक होमगार्ड भी मौजूद रहे. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि होमगार्ड का काम बहुत जोखिम पूर्ण है. बाढ़ के दौरान आपके काम का मैं खुद प्रत्यक्षदर्शी हूं. होमगार्ड के जवान में सैनिक जैसा भाव मिलता है.

एमपी में ‘गद्दार’ शब्द पर सियासी घमासानः नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, बोले- जब तक उनके साथ थे तब तक देवता थे, अब हरजाई हो गए 

इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने मॉकड्रिल किया. बिल्डिंग में आग लगने के बाद रेस्क्यू कर लोगों को बचाया. बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने होमगार्ड और SDRF जवानों को बड़ा तोहफा दिया था. प्रदेश में अब इनकों भी पुलिस की तरह ड्यूटी के दौरान भोजन भत्ता देने का ऐलान किया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus